एक भक्त,भगवान से रोज़ शिकायत करता था !
नोटबन्दी के कारण बहुत नुकसान हुआ है… !
हे भगवान…
GST के कारण बहुत मुश्किल है… !
पैट्रोल/डीज़ल की कीमत बढ़ गयी है… !
बिजली/पानी के रेट बढ़ गये हैं… !
सोना महँगा हो गया है… !
शेयर मार्किट में घाटा हो रहा है… !
ठंड बहुत है… !
गर्मी कितनी है… !
बरसात नहीं हो रही है… !
उमस बहुत है… !
बारिश बहुत है… !
ग्राहकी नहीं चल रही है ….
बाज़ार मन्दा है…. !
बीबी झगड़ालू है …!
बच्चे हाथ से निकल गये हैं ….. !
भगवान बोले :
भाई तेरे को नीचे नहीं जम रहा हो तो ऊपर आ जा …..कोविड 19 की स्किम खुली है ।
भक्त:
नहीं नहीं प्रभु सब ठीक है !!!!