शब्द ही सुर सुलभ मेरा
शब्द ही साज है मेरा।
अर्चना शब्द की करता
यही अंदाज है मेरा।।
शब्द आधार है मेरा
शब्द ही प्यार है मेरा।
अर्चना शब्द की करता
शब्द ही संसार है मेरा।।
शब्द को साधना दुष्कर
शब्द की साधना दुष्कर
शब्द स्वरूप केहरी का
शब्द को बांधना दुष्कर
कठिन है शब्द में रमना
कठिन ले शब्द को थमना
शब्द संसार में कितना
दुष्कर शब्द ले चलना
