समय का महत्व

📜 आज का प्रेरक प्रसंग 📜

किसी गांव में एक व्यक्ति रहता था। वह बहुत ही भला था लेकिन उसमें एक दुर्गुण था वह हर काम को टाला करता था। वह मानता था कि जो कुछ होता है भाग्य से होता है।

एक दिन एक साधु उसके पास आया। उस व्यक्ति ने साधु की बहुत सेवा की। उसकी सेवा से खुश होकर साधु ने पारस पत्थर देते हुए कहा – मैं तुम्हारी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिय मैं तुम्हे यह पारस पत्थर दे रहा हूं। सात दिन बाद मै इसे तुम्हारे पास से ले जाऊंगा। इस बीच तुम जितना चाहो, उतना सोना बना लेना।

उस व्यक्ति को लोहा नही मिल रहा था। अपने घर में लोहा तलाश किया। थोड़ा सा लोहा मिला तो उसने उसी का सोना बनाकर बाजार में बेच दिया और कुछ सामान ले आया।

अगले दिन वह लोहा खरीदने के लिए बाजार गया, तो उस समय मंहगा मिल रहा था यह देख कर वह व्यक्ति घर लौट आया।

तीन दिन बाद वह फिर बाजार गया तो उसे पता चला कि इस बार और भी महंगा हो गया है। इसलिए वह लोहा बिना खरीदे ही वापस लौट गया।

उसने सोचा-एक दिन तो जरुर लोहा सस्ता होगा। जब सस्ता हो जाएगा तभी खरीदेंगे। यह सोचकर उसने लोहा खरीदा ही नहीं।

आठवे दिन साधु पारस लेने के लिए उसके पास आ गए। व्यक्ति ने कहा- मेरा तो सारा समय ऐसे ही निकल गया। अभी तो मैं कुछ भी सोना नहीं बना पाया। आप कृपया इस पत्थर को कुछ दिन और मेरे पास रहने दीजिए। लेकिन साधु राजी नहीं हुए।

साधु ने कहा-तुम्हारे जैसा आदमी जीवन में कुछ नहीं कर सकता। तुम्हारी जगह कोई और होता तो अब तक पता नहीं क्या-क्या कर चुका होता। जो आदमी समय का उपयोग करना नहीं जानता, वह हमेशा दु:खी रहता है। इतना कहते हुए साधु महाराज पत्थर लेकर चले गए।

शिक्षा:-
मित्रों ! जो व्यक्ति काम को टालता रहता है, समय का सदुपयोग नहीं करता और केवल भाग्य भरोसे रहता है वह हमेशा दुःखी रहता है।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

जो होगा अच्छा होगा !

*⚜️ प्रेरक प्रसंग ⚜️*

!! जो होता है अच्छे के लिए ही होता है !!

किसी नगर में एक राजा राज्य करता था। एक शौक जो प्राय सभी राजाओं को होता है, और वो है शिकार खेलने का। एक दिन राजा ने अपने मंत्री से कहा क्यों न शिकार खेलने जंगल में जाया जाए। राजा और मंत्री दोनों शिकार खेलने जंगल में गए। उन्हने एक हिरन दिखाई दिया। राजा ने उस पर प्रहार करने के लिए तीर निकला पर उस पर प्रहार करते समय अपने ही शस्त्र से उसकी अपने अंगुली कट गई। मंत्री ने यह देख कर कहा ‘ईश्वर जो कुछ करता है अच्छा ही करता है।

मंत्री के मुख से यह सुनकर राजा को बहुत बुरा लगा वह सोचने लगे मेरी तो ऊंगली कट गई और यह कहता है कि ईश्वर जो करता है वह अच्छा ही करता है। यह मेरा ही खाता है और मेरी ही हानी चाहता है। इस प्रकार विचार करके उसने अपने मंत्री को अपने यहां से निकल जाने को कहा। चलते समय मंत्री ने फिर कहा ‘ईश्वर जो करता है अच्छा ही करता है। कुछ दिन बाद राजा पुनः शिकार खेलने गया एक हिरण का पीछा करते-करते एक जंगल में जा पहुंचा। हाथी घोड़े नौकर चाकर सब पीछे रह गए। जंगल में एक कबीला पूजन कर रहा था।

उन्हें देवी के लिए नर बलि देनी थी। तभी अचानक उनकी दृष्टि राजा पर पड़ी। बलि के लिए उन्होंने राजा को पकड़ लिया। राजा को बलि के लिए खड़ा किया गया तो किसी की निगाह अचानक राजा के कटी हुई ऊँगली पर पडी। राजा की अंग भंग होने के कारण उन लोगों ने राजा को छोड़ दिया। फिर भटकता हुआ राजा अपने राज्य में वापस पहुंच गया। उसने सोचा इसी कटी हुई अंगुली ने आज मेरे प्राण बचाए हैं। उसे मंत्री की बात का अर्थ समझ में आ गया और उस मंत्री को पुनः मंत्री पद पर रख लिया। राजा ने मंत्री से पूछा, मेरी ऊँगली कटी थी अब तो समझ में आ गया कि क्या अच्छा हुआ, क्योंकि कटी अंगुली के कारण मेरे कारण बच सकें।

पर जब मैंने तुमको नौकरी से निकाला था तब भी तुमने यही कहा था कि ईश्वर जो करता है अच्छा ही करता है उसका क्या अर्थ है। मंत्री ने उत्तर में कहा ‘महाराज यदि आपने मुझे निकाल न दिया होता तो मैं भी उस दिन शिकार के समय आपके साथ होता और मेरे अंग भंग होने के कारण मैं पूरी तरह योग्य समझा जाता और उस कबीले के लोग अपनी कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए मेरी बलि अवश्य चढ़ा देते। राजा की समझ आ गया की जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है।

शिक्षा:-
दोस्तों, हर बुराई में कोई न कोई अच्छाई छुपी होती है।

प्रसंग से, जो भी समस्या हमारे सामने आती हैं उस समय हम यही सोचते हैं की ऐसा क्यों हुआ, ऐसा मेरे साथ क्यों होता है। परंतु हर चीज जो भी हमारे सामने आती है वो कोई न कोई संदेश, शुभ संदेश, कल्याणकारी संदेश लाकर जरूर आती है। जिस समय समस्या आती है उस समय लगता है की सब कुछ गलत हो रहा है परंतु कुछ समय के बाद हमें समझ में आ जाता है कि हां यह चीज इस दृष्टिकोण से मेरे लिए अत्यंत लाभदायक भी है। इसीलिए किसी भी समस्या के बीच सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

हम दौड़ क्यों रहे हैं ??

आज सुबह पार्क में दौड़ते,
एक व्यक्ति को देखा।
मुझ से आधा किलोमीटर आगे था।
अंदाज़ा लगाया कि मुझसे थोड़ा धीरे ही भाग रहा था।
एक अजीब सी खुशी मिली।
मैं पकड़ लूंगा उसे,यकीं था।

मैं तेज़ और तेज़ दौड़ने लगा।आगे बढ़ते हर कदम के साथ,
मैं उसके करीब पहुंच रहा था।
कुछ ही पलों में,
मैं उससे बस सौ क़दम पीछे था।
निर्णय ले लिया था कि मुझे उसे पीछे छोड़ना है।गति बढ़ाई।

अंततः कर दिया।
उसके पास पहुंच,
उससे आगे निकल गया।
आंतरिक हर्ष की अनुभूति,
कि मैंने उसे हरा दिया।

बेशक उसे नहीं पता था
कि हम दौड़ लगा रहे थे।

मैं जब उससे आगे निकल गया,
एहसास हुआ
कि दिलो-दिमाग प्रतिस्पर्धा पर इस कद्र केंद्रित था…….

कि

घर का मोड़ छूट गया
मन का सकून खो गया
आस-पास की खूबसूरती और हरियाली नहीं देख पाया,
ध्यान लगाने और अपनी आत्मा को भूल गया

और

व्यर्थ की जल्दबाज़ी में
दो-तीन बार गिरा।
शायद ज़ोर से गिरने पर,
कोई हड्डी टूट जाती।

तब समझ में आया,
यही तो होता है जीवन में,
जब हम अपने साथियों को,
पड़ोसियों को, दोस्तों को,
परिवार के सदस्यों को,
प्रतियोगी समझते हैं।
उनसे बेहतर करना चाहते हैं।
प्रमाणित करना चाहते हैं
कि हम उनसे अधिक सफल हैं।
या
अधिक महत्वपूर्ण।
बहुत महंगा पड़ता है,
क्योंकि अपनी खुशी भूल जाते हैं।
अपना समय और ऊर्जा
उनके पीछे भागने में गवां देते हैं।
इस सब में अपना मार्ग और मंज़िल भूल जाते हैं।

भूल जाते हैं कि नकारात्मक प्रतिस्पर्धाएं कभी ख़त्म नहीं होंगी।
हमेशा कोई आगे होगा।
किसी के पास बेहतर नौकरी होगी।
बेहतर गाड़ी,
बैंक में अधिक रुपए,
ज़्यादा पढ़ाई,
खूबसूरत पत्नी,
ज़्यादा संस्कारी बच्चे,
बेहतर परिस्थितियां
और बेहतर हालात।

इस सब में एक एहसास ज़रूरी है
कि बिना प्रतियोगिता किए, हर इंसान श्रेष्ठतम हो सकता है।

असुरक्षित महसूस करते हैं चंद लोग
कि अत्याधिक ध्यान देते हैं दूसरों पर
कहां जा रहे हैं?
क्या कर रहे हैं?
क्या पहन रहे हैं?
क्या बातें कर रहे हैं?

जो है, उसी में खुश रहो।
लंबाई, वज़न या व्यक्तित्व।

स्वीकार करो और समझो
कि कितने भाग्यशाली हो।

ध्यान नियंत्रित रखो।
स्वस्थ, सुखद ज़िन्दगी जीओ।

भाग्य में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
सबका अपना-अपना है।

तुलना और प्रतियोगिता हर खुशी को चुरा लेते‌ हैं।
अपनी शर्तों पर जीने का आनंद छीन लेते हैं।

अपनी दौड़ खुद लगाओ,
किसी प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं
अपने जीवन को स्थिर, खुश और शांतपूर्ण बनाने के लिए।

🙏🙏🙏

Rating: 1 out of 5.

अनमोल वचन

 

1. व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है , वह जो सोचता है वही बन जाता है !
                                                              …..  महात्मा गांधी

2. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है ,क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरुरी है!

 ….. एपीजे अब्दुल कलाम 

3. हमेशा याद रखो कि आपका अपना सफल होने का संकल्प ही किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है

 …… अब्राहम लिंकन 

4. सपना वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं ,सपना वह होता है जो आपको सोने नहीं देता ।

…….. एपीजे अब्दुल कलाम 

5. यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते रहते हैं तो, लोगों के पास आपके लिए समय नहीं रहेगा ।

…… स्टीफन हॉकिंग 

6. मनुष्य अपने सबसे अच्छे रूप में सभी जीवो में सबसे उदार होता है,लेकिन यदि कानून और न्याय न हो तो ,वह सबसे खराब बन जाता है ।

…… अरस्तू 

7. अपने कार्य कि शीघ्र सिद्धि चाहने वाला व्यक्ति नक्षत्रों की प्रतीक्षा नहीं करता ।

….. चाणक्य 

8. अपने मकसद को पूरा करने से बिछड़ रहे हैं तो , उठे और मंजिल की ओर आगे बढ़े । यही एक तरीका है , जिसके जरिए आप सफल हो सकते हैं ।

 …… स्मृति मंधाना (क्रिकेटर )

9. भाग्य के विपरीत होने पर अच्छा कर्म भी दुखदाई हो जाता है ।                                                               

…… चाणक्य 

10. जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो ।

…….  कन्फ्यूसियस

11. उस काम का चयन कीजिए जिसे आप पसंद करते हो, फिर आप पूरी जिंदगी एक दिन भी काम नहीं करेंगे ।

 ……   कन्फ्यूसियस

  12. मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान है ,जब वह केंद्रित होती है चमक उठती है ।

….. स्वामी विवेकानंद 

13. ज्ञानी जन विवेक से सीखते हैं ,साधारण मनुष्य अनुभव से, अज्ञानी पुरुष आवश्यकता से और पशु स्वभाव से ।

…….  कौटिल्य

14. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है ,चाहे वह माउंट एवरेस्ट शिखर हो या आपके पेशे का ।

…… एपीजे अब्दुल कलाम

16. आपका आने वाला कल पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि, आप आज क्या करते हो ।

…… महात्मा गांधी 

17. अपना जीवन जीने के दो तरीके हैं ,एक मायने के कुछ भी चमत्कार नहीं है ,दूसरे मायने कि सब कुछ चमत्कार है ।

….. अल्बर्ट आइंस्टाइन

best quotes in hindi hindi me suvichar

नमस्कार साथियों अनमोल वचनों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है यह हमारे जीवन के गूढ़ रहस्यों को सुलझाने के अलावा , जीवन में नई राह भी दिखाता है । यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसी ही बातों को बता रहे हैं ।

 

” आपको अपने किसी भी दुश्मन से ज्यादा नहीं लड़ना चाहिए अन्यथा आप उसे अपना पूरा युद्ध कौशल सिखा देंगे । “
नेपोलियन बोनापार्ट

” कुछ लोग जहां जाते हैं , खुशियां लाते हैं , और कुछ लोग जब जाते हैं , तब । “
आस्कर वाइल्ड
” महान उपलब्धियाँ लगातार की जाने वाली छोटी – छोटी उपलब्धियों का कुल योग होती है । “
रिचर्ड ब्रेनसन
” कई बार मुश्किल अनुभव होने पर भी कोशिश जारी रखिए , कोशिश करते हुए आप या तो जीतते हैं , या सीखते हैं “
रिचर्ड ब्रेनसन
” आपके शब्द आप की जमानत है , जो कह दिया उसे पूरा करो ।”
 मिशेल ओबामा
” लोगों से सम्मान के साथ व्यवहार करो चाहे वह अपरिचित हो या असहमत । “
मिशेल ओबामा
” असफलता बुरी चीज नहीं है , यह बड़ी ही प्यारी चीज है।”
रिचर्ड ब्रेनसन
”  उन लोगों को चुनें जो आप की उन्नति में सहायक  हो , सदा उनको खोजें जो आपको बेहतर महसूस कराएँ । “
मिशेल ओबामा
” अगर आप जीवन और समय पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो दूसरे उसे हड़प लेंगे । “
मिशेल ओबामा
” अगर अपनी वरीयता की सूची में , आप खुद पहली प्राथमिकता नहीं होंगे , तो धीरे-धीरे आप लिस्ट में नीचे और नीचे उतरते जाएंगे । “
मिशेल ओबामा
” जब आप ने कड़ी मेहनत करके अवसरों के द्वार से गुजर कर शानदार सफलता हासिल कर ली हो , तो उस द्वार को बंद मत करें । यही राह दूसरों के लिए खुली रखें , ताकि वे भी कामयाबी के अवसर पा सके । “
मिशेल ओबामा
” अंत में यह मायने नहीं रखता कि आपके पास जीवन में कितने साल बचे हैं , उन बचे हुए सालों में कितना जीवन बचा है  , यह मायने रखता है । “
अब्राहम लिंकन

” इंसान को हमेशा उसके दिए गए जवाब से नहीं , बल्कि उसके किए गए सवालों से पहचाना जाना चाहिए । “
अब्राहम लिंकन
” उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है , जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता । “
अज्ञात
” स्वयं की प्रशंसा ना करें , यह कार्य आपके सतकर्म स्वयं करा लेंगे । “
विलियम शेक्सपियर
” सफलता तभी मायने रखती हैं और आनंद देती है , जब आपको पूरा एहसास हो कि वह आपकी है । “
मिशेल ओबामा
” डर के मारे कोई फैसला ना करें , निर्णय आशा और संभावनाओं के आधार पर ही ले । फैसले इस नजर से लें कि ,  क्या हो सकता है , ना कि क्या नहीं होना चाहिए । “
मिशेल ओबामा
” असफलता विकास की महत्वपूर्ण सीढ़ी है , असफल होने से कभी ना डरें । “
मिशेल ओबामा
” डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कई बार मरते हैं , बहादुर मौत का स्वाद और कभी नहीं बस एक बार चखते हैं । “
विलियम शेक्सपियर
” आलस्य से आराम मिल सकता है , पर यह आराम बड़ा महंगा पड़ता है । “
अज्ञात
 ” स्वतंत्र वही हो सकता है , जो अपने काम आप कर लेता है ।
अज्ञात
 ” सोचना आसान होता है , और करना मुश्किल , लेकिन जो सोचा उसे करना , यह दुनिया का सबसे मुश्किल काम होता है । “
अमिताभ बच्चन
” असफलता विकास की महत्वपूर्ण सीढ़ी है , असफल होने से कभी ना डरें । “
मिशेल ओबामा
 ” हर दिन आप बेहतर इतिहास का चुनाव कर सकते हैं , अपने दिलो – दिमाग को खोलकर , वह कह कर जो सही है । “
मिशेल ओबामा

” अपने प्रति हमेशा ईमानदार रहे , और किसी के कहे में आकर खुद को अपने लक्ष्य से कभी ना भटकने दें । “
मिशेल ओबामा
” लोग पीठ पीछे बहुत कुछ कहते हैं , उन पर अपनी ऊर्जा व्यर्थ ना करें । आप जानते हैं , आप क्या है । “
मिशेल ओबामा
” जिस प्रकार थोड़ी सी हवाओं से आग भड़क उठती है , उसी प्रकार थोड़ी सी मेहनत से , किस्मत चमक उठती है । “
अज्ञात

” एक साथ आना एक शुरूआत है , एक साथ रहना प्रगति है , और एक साथ काम करना सफलता है । “
हेनरी फोर्ड
” तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है , फेल होने के लिए तैयारी करना । “
बेंजामिन फ्रेंकलिन
” मूर्खता को कभी हिलाया नहीं जा सकता , यह ग्रेनाइट की तरह सख्त और प्रतिरोधक है । “
गुस्तव फ्लोबैर
” जीवन के सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन सफलता के नहीं होती , बल्कि वह होती है जब दुख से तंग आकर आप जीवन की चुनौतियां स्वीकार करते हैं , और भविष्य में कुछ हासिल करने का खुद से वादा करते हैं । “
गुस्तव फ्लोबैर