**परी या भूतनी**

.
★ स्त्री की चाहत क्या है ★

एक विद्वान को फाँसी लगने वाली थी.
राजा ने कहा ~ तुम्हारी जान बख्श दूँगा,
अगर … मेरे एक सवाल का
सही उत्तर बता दोगे.

           प्रश्न था, कि ....

स्त्री , आख़िर चाहती क्या है ?

विद्वान ने कहा ~ मोहलत मिले, तो
पता कर के बता सकता हूँ.

राजा ने एक साल की मोहलत दे दी,

    विद्वान बहुत घूमा, 
      बहुत लोगों से मिला,
            पर कहीं से भी 
कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

  आखिर में किसी ने कहा ~
दूर जंगल में एक भूतनी रहती है.
    वो ज़रूर बता सकती है ...
      इस सवाल का जवाब.

विद्वान उस भूतनी के पास पहुँचा,
और अपना प्रश्न उसे बताया.
भूतनी ने कहा कि …
मैं एक शर्त पर बताउंगी,
अगर तुम मुझसे शादी कर लो.

उसने सोचा, सही जवाब न पता चला
तो जान … राजा के हाथ जानी ही है,
इसलिए शादी की सहमति दे दी.

शादी होने के बाद भूतनी ने कहा ~
चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है,
तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए
फैसला किया है कि …
12 घन्टे … मै भूतनी और
12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूँगी.

    अब तुम ये बताओ कि ...
दिन में भूतनी रहूँ या रात को ?

        उसने सोचा ... 
  यदि वह दिन में भूतनी हुई,
       तो दिन नहीं कटेगा,
  रात में हुई तो रात नहीं कटेगी.

अंत में उस विद्वान व्यक्ति ने कहा ~
जब तुम्हारा दिल करे
परी बन जाना,
जब दिल करे ~ भूतनी बन जाना.

   ये बात सुनकर भूतनी ने 

प्रसन्न हो कर कहा, चूंकि तुमने मुझे
अपनी मर्ज़ी करने की छूट दे दी है,
तो मैं हमेशा ही
परी बन के रहा करूँगी.

और यही ~ तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है.

   🙆🏻‍♀️    स्त्री हमेशा ....
अपनी मर्जी का करना चाहती है.

यदि स्त्री को ….
अपनी मर्ज़ी का करने देंगे, तो वो
👉🏽 परी बनी रहेगी, वर्ना भूतनी 👈🏽

 ◆  फैसला आप का  ◆ 
   ◆  ख़ुशी आपकी  ◆

सभी विवाहित पुरुषों को समर्पित

Rating: 1 out of 5.

कोरोना पर चुटकुला

एक भक्त,भगवान से रोज़ शिकायत करता था !

नोटबन्दी के कारण बहुत नुकसान हुआ है… !

हे भगवान…

GST के कारण बहुत मुश्किल है… !

पैट्रोल/डीज़ल की कीमत बढ़ गयी है… !

बिजली/पानी के रेट बढ़ गये हैं… !

सोना महँगा हो गया है… !

शेयर मार्किट में घाटा हो रहा है… !

ठंड बहुत है… !

गर्मी कितनी है… !

बरसात नहीं हो रही है… !

उमस बहुत है… !

बारिश बहुत है… !

ग्राहकी नहीं चल रही है ….

बाज़ार मन्दा है…. !

बीबी झगड़ालू है …!

बच्चे हाथ से निकल गये हैं ….. !

भगवान बोले :
भाई तेरे को नीचे नहीं जम रहा हो तो ऊपर आ जा …..कोविड 19 की स्किम खुली है ।

भक्त:
नहीं नहीं प्रभु सब ठीक है !!!!

Hindi shayri forever

1.मोम की तरह पिघलती है जिंदगी
गमों की आग में जलती है जिंदगी
ठोकर लगे तो कभी गम ना करना
ठोकर लग कर संभलती है जिंदगी ।

2.पत्थर का दिल कभी मोम तो होगा
मेरे प्यार पर कभी तो ऐतबार होगा
तेरी नजरें ढूंढेंगी मुझे उस दिन
जब सज कर मेरा जनाजा तैयार होगा

3.दीवाने हैं तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कह दे हमें आपसे प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी अदाओं का
हम अकेले ही तो आपके गुनहगार नहीं ।

4.सादर स्वागत आपका प्रेम स्नेह अनुराग
प्रियवर मंच विराजिये धन्य हमारे भाग ।

5.स्नेह से ही स्नेह मिलता है ,मान से मिलता मान
आदर पूर्वक मंच पर पधारिए , ओ श्रीमान-ओ श्रीमान ।

6.आपके आगमन से मन सुमन हमारा खिल गया
कष्ट हुआ आपको लेकिन गौरव हमारा बढ़ गया ।

7.यारों जिंदगी में खूब कमाए ,क्या हीरा क्या मोती
पर हकीकत है यही ,यारों कफन में जेब नहीं होती ।

8.आपके जिंदगी में कभी कोई गम ना हो
आपकी आंखें कभी नम ना हो
आपको मिले दुनिया की हर खुशी
भले ही उस खुशी में हम हो ना हो ।

9.शरारत ना होती शिकायत ना होती
नैनों में किसी की नजाकत ना होती
ना होती बेकरारी ना होते तुम तन्हा
जो जहां में कमबख्त यह मोहब्बत ना होती ।

10.अकेले तुम भी थे अकेले हम भी थे
मिले जो दोनों तो सजी है यह महफिल
दोस्ती का दामन यूं ही थामें रखना
मुसाफिर तुम भी हो मुसाफिर हम भी ।

11.गम मुझे भी है गम तुझे भी है
डूबी है गमों में सारी दुनिया
जिंदगी गुजर रही है यूहीं दरबदर
दो पल खुशियों की तलाश में ।

12 हादसों के शहर में दिल हादसों से डरता है
मिट्टी का खिलौना फना होने से डरता है
मेरे दिल के किसी कोने में एक मासूम सा बच्चा
बड़ों को देखकर बड़ा होने से डरता है ।

hindi jokes new

Jokes

1.
परीक्षा मे फेल होने की वजह पुछी गई तो जवाब दिया, आज के होनहार छात्र ने ??
1 साल के 365 दिन होते हैं……
रोज 8 घंटे सोने के यानी पुरे साल के 122 दिन
*365-122=243*
और गर्मी की छुट्टी गीनो 61 दिन
*243-61=182*
उसमे 52 दिन रविवार
*182-52=130*
दिपावली, होली इत्यादि पर्व की 40 दिन
*130-40=90*
काॅलेज फेस्टिवल 15 दिन
*90-15=75*
खाने-पीने, नहाने के 3 घंटे की हिसाब से 46 दिन
*75-46=29*
रोज के 1 घंटे दोस्तों की उसका 15 दिन
*29-15=14*
अब हम 10 दिन तो बीमार भी रहते हैं
*14-10=4*
टीवी देखने के 3 दिन
*4-3=1*
1 साल मे 1 दिन ही तो जन्मदिन आता है अब जन्मदिन के दिन कौन पढता है यार……
Parent’s Shocked Student’s Rocked………..
😀😀😀😀😀
😝😝😝
 2.
पप्पु – यार बिटु मेरा रिजल्ट तु देख के आजा !
अगर एक Subject मेँ फेल हुआ तो बोलना “जय श्री राम”. . . .
अगर दो मेँ फेल हुआ तो बोलना “राधे राधे” . . . .
अगर तीन मेँ फेल हुआ तो बोलना
“ब्रम्हा विष्णु महेश”
बिटु – (result निकलवाकर )
पप्पु – क्या हुआ ?
बिटु – बोलो साँचे दरबार की जय ।।।
 😂😂😂😂              सब में फेल😂
3.
शिक्षक ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दिया,
जब गलती का अहसास हुआ तो उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली ,
पर फोन न उठा ।
शिक्षक ने मैसेज किया “लश्करे तालिबान में आप का स्वागत है,
बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे मेम्बर बन गए है ,
सतर्क रहियेगा सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे है ,
संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा”
 तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया की यह क्या माजरा है?
शिक्षक ने फ्री में सलाह दे दी कि बैलेंस वापस कर मेम्बर शिप कैंसल हो जायेगी,
 बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आ गया।
शिक्षा:-
1- शिक्षक की सलाह कभी फ्री नही होती।😉
2- शिक्षक का पैसा कभी हजम नही होता।😜
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
4.
एक मास्टर जी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान आ गए…
मास्टर जी की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
मास्टर ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा “.
बीवी चाय बनाकर ले आई।
मास्टरजी ने कहा,” जिस के हिस्से में फिकी चाय आएगी,
कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे “
सभी मास्टरों ने खुशी से चाय पी ली। एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है,कि डर है कहीं डायबिटीज ना हो जाए……!!!
मास्टर ताे मास्टर ही हाेता है भाई साब  !!!
5.
✂✂✂✂✂✂✂✂
👩एक महिला को
🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।
👌वह अकेली ही
💝नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
🎁वहां कंपनी ने उसे
⛺रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
😅महिला ने सोचा कि
👨अपने पति को सूचना दे दूं
🎄ताकि उन्हें चिंता न हो,
🎄उसने पति के लिए मोबाइल में
🎄एसएमएस लिखा
🎄परन्तु गलती से
🎄गलत नंबर पर भेज दिया।
🎄जिस आदमी को
🎄वह एसएमएस मिला
🎄उसकी पत्नी गुजर गई थी
🎄और वह अभी-अभी
🎄अंतिम संस्कार करके लौटा था।
🎄एसएमएस पढ़ते ही
🎄वह आदमी बेहोश हो गया और
🎄उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
🎄एसएमएस में लिखा था –
🎄मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
🎄और यहां रहने के लिए
👍अच्छी जगह भी मिल गई है…..
✋आप बिलकुल चिंता मत करना
🌞बस 1-2 दो दिन में ही
😋आपको भी बुला लूंगी।
👩आपकी पत्नी
😄अकेले ही हँसोगे या दोस्तों को भी
👉हसाओगे तो फॉरवर्ड करिए..