hindi jokes new

Jokes

1.
परीक्षा मे फेल होने की वजह पुछी गई तो जवाब दिया, आज के होनहार छात्र ने ??
1 साल के 365 दिन होते हैं……
रोज 8 घंटे सोने के यानी पुरे साल के 122 दिन
*365-122=243*
और गर्मी की छुट्टी गीनो 61 दिन
*243-61=182*
उसमे 52 दिन रविवार
*182-52=130*
दिपावली, होली इत्यादि पर्व की 40 दिन
*130-40=90*
काॅलेज फेस्टिवल 15 दिन
*90-15=75*
खाने-पीने, नहाने के 3 घंटे की हिसाब से 46 दिन
*75-46=29*
रोज के 1 घंटे दोस्तों की उसका 15 दिन
*29-15=14*
अब हम 10 दिन तो बीमार भी रहते हैं
*14-10=4*
टीवी देखने के 3 दिन
*4-3=1*
1 साल मे 1 दिन ही तो जन्मदिन आता है अब जन्मदिन के दिन कौन पढता है यार……
Parent’s Shocked Student’s Rocked………..
😀😀😀😀😀
😝😝😝
 2.
पप्पु – यार बिटु मेरा रिजल्ट तु देख के आजा !
अगर एक Subject मेँ फेल हुआ तो बोलना “जय श्री राम”. . . .
अगर दो मेँ फेल हुआ तो बोलना “राधे राधे” . . . .
अगर तीन मेँ फेल हुआ तो बोलना
“ब्रम्हा विष्णु महेश”
बिटु – (result निकलवाकर )
पप्पु – क्या हुआ ?
बिटु – बोलो साँचे दरबार की जय ।।।
 😂😂😂😂              सब में फेल😂
3.
शिक्षक ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दिया,
जब गलती का अहसास हुआ तो उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली ,
पर फोन न उठा ।
शिक्षक ने मैसेज किया “लश्करे तालिबान में आप का स्वागत है,
बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे मेम्बर बन गए है ,
सतर्क रहियेगा सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे है ,
संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा”
 तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया की यह क्या माजरा है?
शिक्षक ने फ्री में सलाह दे दी कि बैलेंस वापस कर मेम्बर शिप कैंसल हो जायेगी,
 बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आ गया।
शिक्षा:-
1- शिक्षक की सलाह कभी फ्री नही होती।😉
2- शिक्षक का पैसा कभी हजम नही होता।😜
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
4.
एक मास्टर जी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान आ गए…
मास्टर जी की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
मास्टर ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा “.
बीवी चाय बनाकर ले आई।
मास्टरजी ने कहा,” जिस के हिस्से में फिकी चाय आएगी,
कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे “
सभी मास्टरों ने खुशी से चाय पी ली। एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है,कि डर है कहीं डायबिटीज ना हो जाए……!!!
मास्टर ताे मास्टर ही हाेता है भाई साब  !!!
5.
✂✂✂✂✂✂✂✂
👩एक महिला को
🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।
👌वह अकेली ही
💝नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
🎁वहां कंपनी ने उसे
⛺रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
😅महिला ने सोचा कि
👨अपने पति को सूचना दे दूं
🎄ताकि उन्हें चिंता न हो,
🎄उसने पति के लिए मोबाइल में
🎄एसएमएस लिखा
🎄परन्तु गलती से
🎄गलत नंबर पर भेज दिया।
🎄जिस आदमी को
🎄वह एसएमएस मिला
🎄उसकी पत्नी गुजर गई थी
🎄और वह अभी-अभी
🎄अंतिम संस्कार करके लौटा था।
🎄एसएमएस पढ़ते ही
🎄वह आदमी बेहोश हो गया और
🎄उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
🎄एसएमएस में लिखा था –
🎄मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
🎄और यहां रहने के लिए
👍अच्छी जगह भी मिल गई है…..
✋आप बिलकुल चिंता मत करना
🌞बस 1-2 दो दिन में ही
😋आपको भी बुला लूंगी।
👩आपकी पत्नी
😄अकेले ही हँसोगे या दोस्तों को भी
👉हसाओगे तो फॉरवर्ड करिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d