🙏🙏श्री हरि:🙏🙏

लेना चाहूं, नाम श्री का,
कैसे ले लूं, नाम हरि: का,
प्रभु नाम में, बहुत वजन है,
उठाने वजन, तैयार होना है।
सबसे पहले, देंगे परीक्षा,
उसमें उत्तर, गुरु की शिक्षा,
मन वचनों से, देते परीक्षा,
गुरु कृपा से, सफल परीक्षा।
उठाना वजन, अब सरल हो गया,
प्रभु की शरण का, मार्ग खुल गया,
मन में प्रभु का, वास हो गया,
सदा के लिए उनका, दास हो गया।
सौंप दें प्रभु को, अपना जीवन,
सौंप दिया जैसे, द्रोपदी जी ने,
सौंप दिया जैसे, प्रहलाद जी ने,
करते सदा रक्षा, ‘ कृपा निधान’ ।
हरि: बोल, हरि: बोल, हरि: बोल, हरि: बोल
हरि: हरि: हरि: हरि: बोल –
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
