❤️ पिया संग❤️
आज मैं तो पिया संग,
आज मैं तो पिया संग बाग में,
बाग में, बाग में, बाग में,
खेलूं आंख मिचोली,खेलूं आंख मिचोली।
आज मैं तो पिया संग बाग में,
खेलूं आंख मिचोली।
मैं तो छुपी,
मैं तो छुपी पत्तों के मध्य में,
मैं तो छुपी पत्तों के मध्य में,
मुझे ढूंढ रहे सांवरिया,
मुझे ढूंढ रहे सांवरिया,
ढूंढ रहे हैं ऐसे मानो,
ढूंढ रहे हैं ऐसे मानो,
जैसे मृग ढूंढे कस्तूरी,
जैसे मृग ढूंढे कस्तूरी,
देख-देख आनंदित हो रही,
देख-देख आनंदित हो रही,
मुझे याद आ रहे सांवरिया,
मुझे याद आ रहे सांवरिया।
अब ना चाहूं उनको सताना,
अब ना चाहूं उनको सताना,
हार मान कर उनको जिताना,
हार मान कर उनको जिताना,
उनकी जीत में मेरी जीत है,
उनकी खुशी में मेरी खुशी है,
उनकी जीत में मेरी जीत है,
उनकी खुशी में मेरी खुशी है।
आज मैं तो पिया संग बाग में,
खेलूं आंख मिचोली,
खेलूं आंख मिचोली।
