“रोटी” प्रेरणादायक सामूहिक गीत

#रोटी#

जब तक रोटी के प्रश्नों पर ,
रखा रहेगा भारी पत्थर ,
(जब तक रोटी के प्रश्नों पर,रखा रहेगा भारी पत्थर)
जब तक रोटी के प्रश्नों पर ,
रखा रहेगा भारी पत्थर ,
(जब तक रोटी के प्रश्नों पर,रखा रहेगा भारी पत्थर)
कोई मत ख्वाब सजाना तुम

मेरी गली में, खुशी खोजते अगर कभी जो आना तुम।।
( मेरी गली में, खुशी खोजते अगर कभी जो आना तुम )

धानों की बालियों में टपका हुआ पसीना ,
( धानों की बालियों में टपका हुआ पसीना )
सोचो तो इसकी बूंदे , मोती है या नगीना ,
( सोचो तो इसकी बूंदे मोती है या नगीना )
भूखे रधिया और बिशेसर,
जिनका लहू गिरा धरती पर ,
(भूखे रधिया और बिशेसर जिनका लहू गिरा धरती पर )
मेहंदी नहीं लगाना तुम ,
मेरी गली में खुशी खोजते ,अगर कभी जो आना तुम ।।
( मेरी गली में खुशी खोजते, अगर कभी जो आना तुम )

चंदा के बदले हमको ,
रातें मिली है काली ,
( चंदा के बदले हमको ,रातें मिली है काली )
है इस तरफ अंधेरा और उस तरफ दिवाली
( है इस तरफ अंधेरा और उस तरफ दिवाली)
जब तक सूरज नहीं उगा ले ,
चंदा को ना वापस पा ले ,
(जब तक सूरज नहीं उगा ले ,चंदा को ना वापस पा ले )
टिकली नहीं लगाना तुम ,
मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम ।।
( मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम )

हाथों को काट ले हम ,
ऐसी भी क्या जवानी ,
( हाथों को काट ले हम,ऐसी भी क्या जवानी)
मोहताज होना जाए आकाश जैसा दानी ,
( मोहताज होना जाए आकाश जैसा दानी )
जब तक आंसू यहां मचलते ,
अंगारों में हम नहीं चलते ,
( जब तक आंसू यहां मचलते ,अंगारों में हम नहीं चलते )
काजल नहीं लगाना तुम ,
मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम ।।
( मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम )

इतिहास बेड़ियों में जकड़ा अभी हुआ है ,
( इतिहास बेड़ियों में जकड़ा अभी हुआ है )
पिंजरे में जिंदगी का बंदी हुआ सुआ है ,
( पिंजरे में जिंदगी का बंदी हुआ सुआ है )
जब तक ना यह बंदी छूटे और बेड़िया अभी ना टूटे ,
( जब तक ना यह बंदी छूटे और बेड़िया अभी ना टूटे )
पायल नहीं बजाना तुम ,
मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम ।।
( मेरी गली में खुशी खोजते , अगर कभी जो आना तुम )

जब तक रोटी के प्रश्नों पर ,
रखा रहेगा भारी पत्थर ,
कोई मत ख्वाब सजाना तुम ,
मेरी गली में खुशी खोजते ,अगर कभी जो आना तू ।।
( मेरी गली में खुशी खोजते ,अगर कभी जो आना तू )

रचनाकार :- अज्ञात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: